Wednesday, 22 July 2015

वास्तु के अनुसार घर का दरवाजा

वास्तु के अनुसार घर का दरवाजा 
यदि आपके घर का दरवाजा गलत दिशा मे है तो इससे वास्तुदोष उत्तपन होता है इससे बचने के लिए आइऐ जाने
यदि घर का दरवाजा गलत दिशा में हो तो घर के सदस्यों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वास्तु के अनुसार द्वार दोष को सबसे अधिक प्रभावित करने वाले वास्तुदोष में से एक माना जाता है।
वास्तु के अनुसार उत्तर का दरवाजा हमेशा लाभकारी होता है। यदि द्वार दोष उत्पन्न होता है, तो भगवान विष्णु की आराधना करें। पीले फूले की माला दरवाजे पर लगाएं। लाभ होगा।
दक्षिण दिशा में घर कर प्रमुख द्वार शुभ नहीं हैं तथा इसके कारण घर में लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो बुधवार या गुरुवार को नींबु या सात कौडिय़ां धागे में बांधकर लटका देना चाहिए।
पश्विम दिशा में द्वार दोष उत्पन्न होने पर रविवार को सूर्योदय से पूर्व दरवाजे के सम्मुख नारियल के साथ कुछ सिक्के रखकर दबा दें। किसी लाल कपड़े में बांध कर लटका दें। सूर्य के मंत्र से हवन करें। द्वार दोष दूर होगा।

पूर्व दिशा में घर का दरवाजा है तो जातक को ऋणी बना देता है, तो सोमवार को रुद्राक्ष घर के दरवाजे के मध्य लटका दें और पहले सोमवार को हवन करें। रुद्राक्ष शिव की आराधना करने से आपके समस्त कार्य सफल होंगे।

No comments:

Post a Comment