लाल किताब के अनुसार नवग्रह व उनसे सम्बंधित रिश्ते
लाल किताब अनुसार सूर्य ग्रह का सम्बन्ध पिता से, चंद्रमा का मां, मौसी व दादी से, मंगल का भाई व मित्र से, बुध का पुत्री/कन्या/बेटी, बहन, भुआ, भाभी, साली, मंगलमुखी/हिजड़ा, नर्स व चाची से, वृहस्पति का गुरु, ब्राह्मण व दादा से, शुक्र का पत्नी से, शनि का चाचा से, राहू का ससुराल से तथा केतु का पुत्र, साला/पत्नी का भाई से सम्बन्ध होता है. इसलिए इन्हें नाराज करना उस से सम्बंधित ग्रह को नाराज करना होता है. यदि ये सभी आपसे खुश है तो आपको इनसे संबंधित ग्रहो से डरने की कोई आवश्यकता नहीं। अतः इन रिश्तेदारो को नाराज़ ना होने दे।
No comments:
Post a Comment