Tuesday, 4 August 2015

अंक ज्योतिष ओर मूलांक 1

अंक ज्योतिष ओर मूलांक 1
अंक ज्योतिष में मुलांको और पूर्णांकों का अति विशेष महत्व होता है इसलिए इनके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है तो आइये जानते है मूलांक 1 के बारे में........... .  
मूलांक 1 
जिस किसी का जन्म किसी भी महीने कि 1, 10,19, 28 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 1 होता है 1 अंक का स्वामि सूर्य ग्रह है 1 अंक ही सभी अंकों का आधार है, शेष सारे अंक इसी से उत्पन्न होते हैइनकी  मुख्य विशेषताएँ  इसप्रकार है मूलांक 1 वाले व्यक्तियों में गजब का जबरदस्त आत्मविश्वास होता है। इम्पॉसिबल  शब्द इनकि डिक्शनरी में  होता ही नहीं है ये अपने ही विचारों को मानने वाले तथा दृढ निश्चयी होते है। ये अत्यधिक महत्वाकांक्षी होते है तथा जिस भी कार्य क्षेत्र में हो, उस ार्य क्षेत्र में प्रमुखता प्राप्त करना चाहते है नेतृत्व का गुण इनमें जन्मजात होता है। मूलांक 1 वाले सर कटा सकते है किन्तु सर नहीं झुकायेंगे अब आप यह भी न मान ले कि यह सारे गुण मूलांक 1 वाले व्यक्तियों में मिलेंगे मूलांक 1 में जन्म लेने वाले व्यक्तियों कि कुण्डली में सूर्य कि स्थिति कैसी है इस आधार पर उनके स्वभाव में फर्क हो सकता है

No comments:

Post a Comment