Wednesday, 26 August 2015

लाल किताब के उपाय के अनुसार कब, मंदिर जाने पर मनाही

लाल किताब के उपाय के अनुसार कबमंदिर जाने पर मनाही
लाल किताब के उपाय के अनुसार कुछ जातको को उनकी जन्मपत्रिका में स्थित ग्रह स्थिति के अनुसार मंदिर 
पर मनाही होती है. यदि जातक ऐसा नहीं करता तो उसे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वो स्थितिया निम्न प्रकार से है। 
जन्मकुंडली में दूसरे और बारहवें घर में शुभ ग्रह हो और आठवें और ग्यारहवें घर के ग्रह आपस में दुश्मन हो तो धरम घर में जाने से व्यक्ति को परेशानी नहीं आती।
यदि जन्मकुंडली में आठवे और बारहवें घर में बैठे ग्रह आपस में शत्रु हो दूसरा घर खाली हो तो मंदिर या किसी भी धरम घर में जाने से आठवे और बारहवें घर के ग्रह आपस में टकरा जायेंगे जिससे जातक को परेशानी सकती है.

यदि आठवे घर या बारहवे में बैठे ग्रह आपस में मित्र हो या छठे घर में कोई उत्तम ग्रह हो और दोनों सूरत में दूसरा घर खाली हो तो मंदिर जाना या किसी भी धरम में जाना बहुत ही अच्छा साबित होता है.

No comments:

Post a Comment