लाल किताब में ग्रहों को अपना मददगार बनाने के कुछ तरीके
लाल किताब में ग्रह को अपने मददगार बनाने के लिए कुछ तरीके बताये गए है, जिन्हे अपना कर इन्हे अपने अनुकूल किया जा सकता है।
●यदि पुत्र-पुत्री के कारण पिता को कष्ट हो तो पुत्री के गले में ताम्बे का चौरस टुकड़ा बांधे।
●संतान बाधा हो तो कुत्ते को रोटी खिलने से संतान बाधा दूर होती है।
●संतान बाधा हो तो कुत्ते को रोटी खिलने से संतान बाधा दूर होती है।
●शनि की अनिष्टता दूर करने के लिए कौवो को रोटी खिलाए।
●पापी ग्रहों को मददगार बनाने के लिए उनसे सम्बंधित वस्तुए प्राणियों को अपने पास रखने या उनके आशीर्वाद से अनुकूलता प्राप्त होती है ।
●राहु की अनिष्टता केतु के उपायों से व् केतु की अनिष्टता राहु के उपायों से दूर होती है।
●राहु की अनिष्टता केतु के उपायों से व् केतु की अनिष्टता राहु के उपायों से दूर होती है।
●शुक्र को अनुकूल करने के लिए एक ग्रास गाय के लिए निकाले।
●गुड की रोटी बनाकर लोगो को खिलाने से मंगल ठीक होता है।
●बुध, शुक्र और शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने का एक आसान उपाय है, हर रोज भोजन करते समय एक हिस्सा गाय को, एक कुत्ते को और एक हिस्सा कौवे को खिलाएं।
●राहु अशुभ हो तो किसी अनाज ( बाजरा, ज्वार या गेंहू ) को जमीन पर रख कर उस पर वजनी चीज रख दें।
●मंगल यदि अशुभ हो या 1,
3, 8 में हो तो मंगल का उपाय न करके बुध का उपाय करें ।
No comments:
Post a Comment