Tuesday, 15 March 2016
विद्यार्थी जीवन से सम्बंधित कुछ जरूरी बातें......
विद्यार्थी जीवन से सम्बंधित कुछ जरूरी
बातें......
बच्चे का मन पढ़ाई में न लगे तो....
यदि आपके बच्चे-बच्चियाँ पढ़ाई में ध्यान न देते हों, आलसी अथवा चंचल हों
इसके लिए एक छोटा सा प्रयोग है। अशोक वृक्ष के तीन-तीन पत्तों से
बंदनवार
विद्यार्थी के लिए........
नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।
यादशक्ति बढाने और बुद्धिमान बन्ने के लिए......
' गं गं
गं गणपते नमः ' का जप कर के सारस्वत्य मंत्र का
जप करे तो बुद्धिमान होगे ।
यादशक्ति बढाने के लिए शंखपुष्पीसिरप’’ २ से ४ चम्मच सुबह-शाम ले। स्मृतिवर्धक चूर्ण के सेवन से स्मरणशक्ति
तथा धारणाशक्ति का अत्यधिक विकास होता है।
पढ़ते समय नींद आना........
जिनको पढ़ते समय नींद आती हो, वे पान के पत्ते में १ लौंग डालकर चबा लें, तो नींद नहीं आयेगी
।
बुद्धि के विकास के लिए इन से सावधान रहे......
कभी भी जूठे मुँह अपना हाथ सिर पर न जाए , नहीं तो बुद्धि का
विकास रुक
जिनकी स्मरणशक्ति कमजोर हो.......
अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार जिनकी स्मरणशक्ति कमजोर है, ऐसे
परीक्षा के दिनों में विद्यार्थी क्या करें ?
" गं गं गं " जपें
यादशक्ति व बल बढ़ाने के लिए........
यादशक्ति और बल बढ़ाना है तो काजू (३ काजू बच्चे व ५ काजू बड़े) व मधु
परीक्षा के समय........
विद्यार्थी जब पेपर देने जाए तब थोड़ी - थोड़ी देर में जीभ तालू में
लगाये रखो, याद आयेगा, मानसिक संतुलन
अच्छा बना रहेगा और पेपर अच्छा जायेगा ।
विद्यार्थी आचरण......
विद्यार्थी जीवन में बच्चों को ठांस-ठांस कर नहीं खाना चाहिये । इससे बुद्धि
बैल के जैसी मंद हो जाती है और बीमारियाँ पकडती हैं । जो भोजन अच्छे
से पच जाए, उससे ही
पौष्टिक तत्व मिल जाते हैं ।
काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च ।
Labels:
remedies
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment