Sunday, 6 September 2015

शुक्र ग्रह

शुक्र ग्रह 
शुक्र गृह किसी भी जातक के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। क्योंकि शुक्र एक जातक को सब कुछ देने में समर्थ होता है। पत्नी, गाडी यहाँ तक कि जीवन का हर सुख शुक्र देने में समर्थ होता है। यदि किसी जातक की जन्मपत्रिका में शुक्र ग्रह पर किसी अन्य गृह की कोई दृष्टि न पड़ती हो तो शुक्र ग्रह सुप्त अवस्था में मन जाता है यानि शुक्र ग्रह यदि पत्रिका में उच्च का भी क्यों न हो सुप्त अवस्था में अपना फल देने में असमर्थ रहता है। इसलिए जातक को सुप्त ग्रह का उपाय अवश्य करवाना चाहिए। 
यहाँ आपको शुक्र ग्रह को जगाने  कुछ सामान्य उपाय दिए जा रहे है इन्हे अपनाकर भी आप शुक्र ग्रह की कृपा प्राप्त कर सकते है। 
शुक्र को जगाने  के लिए आचरण की शुद्धि अत्यंत आवश्यक है। जातक या जातिका को परफ्यूम या इत्र का प्रयोग करना चाहिए। सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  प्रतिदिन स्नान करें , साफ़ व् प्रेस किये हुए वस्त्र पहनने चाहिए। अंडरवियर गारमेंट्स और टॉवल आदि में एक भी छेद हो जाने पर इनका प्रयोग करे। रात को  साफ़ बेडशीट और साफ़ पिल्लोकवेर का प्रयोग करे। प्रतिदिन प्रातः सुगन्धित धुप या अगरबत्ती अपने कमरे में जलायें।  जब भी समय मिले उजले शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को इत्र व् श्रृंगार की वस्तुए भेट करे। 

No comments:

Post a Comment